
पौड़ी गढ़वाल, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में सड़कों पर अतिक्रमण कर रेहड़ी, ठेली, फड़ आदि लगाकर यातायात व आवागमन को बाधित करने वाले विक्रेताओं, व्यापारियों के विरूद्ध कार्यवाही की है।
कोटद्वार पुलिस टीम ने रविवार को कोटद्वार बाजार चौकी क्षेत्रान्तर्गत झण्डा चौक, गोखले मार्ग, लालबत्ती चौक, बद्रीनाथ रोड, हनुमान मन्दिर, मालनी मार्केट व बस अड्डा रोड में सड़कों पर अवैध रूप से लगायी गयी ठेली, रेहड़ी, फल व्यापारियों, विक्रेताओं, अवैध अतिक्रमण करने तथा नो पार्किंग में अपने वाहनों को खडा कर यातायात, आवागमन को बाधित करने वाले 40 लोगों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही सभी को नियमित जगहों पर ही दुकानें, ठेली लगाने व पार्किंग करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे यातायात बाधित ना हो व आम जनमानस को भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
