CRIME

कार से 2 करोड़ 27 लाख ले जाते दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा

दो करोड़ 27 से अधिक की राशि के साथ पकड़ाए युवक

कवर्धा/रायपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।कवर्धा कार से करोड़ों की राशि ले जाते हुए चिल्फी पुलिस ने आज दो युवकों को हिरासत में लिया है।जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक कार से 2 करोड़ 27 लाख से अधिक की राशि लेकर मध्यप्रदेश के मंडला से रायपुर जा रहे थे।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर दोनों युवकों को धर दबोचा।

कवर्धा में चिल्फी के पास पुलिस ने रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर तीनों को चेकिंग के दौरान पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि चिल्फी घाटी पर पुलिस लगातार चेकिंग करती है।फेस्टिव सीजन में इस तरह की चेकिंग और बढ़ जाती है।दोनों युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही. कैश को गिनने के लिए मशीन भी मंगाई गई है।

कवर्धा(कबीरधाम ) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल ने बताया है कि मुखबिर की सूचना पर चिल्फी पुलिस ने चिल्फी घाटी में हाईवे पर कार को रोककर छानबीन की। कार से 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये बरामद हुआ है। कार सवार लोगों के पास रकम का कोई कागज़ मौजूद नहीं था।इसके बाद कार और जब्त रकम को हमने इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top