Haryana

फरीदाबाद में नाका तोडक़र भागे कार सवार, पुलिस ने दो को पकड़ा

क्षतिग्रस्त हुई कार

फरीदाबाद, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में पुलिस ने नाका तोडक़र भाग रहे दो युवकों को पीछा करके पकड़ लिया। कार में सवार दो युवक गाड़ी लेकर भाग गए। वहीं आरोपियों ने रास्ते में खड़ी एक गाड़ी को भी टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। फरीदाबाद में मंगलवार देर रात पुलिस ने गाडिय़ों की चेकिंग के लिए नाकाबंदी की थी। तभी एक कार काफी तेज गति से आती हुई नजर आई जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन कार सवार युवकों ने कार को और तेज भगा दिया। कार सवार नाके को तोडक़र भागने लगे। उनका पीछा किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के पीछे तीन जिप्सी लगाई और उनका पीछा करना शुरू कर दिया। कार में 4 युवक सवार थे। जिसमें से पुलिस ने दो युवकों को एनआईटी फरीदाबाद के दोनों नंबर इलाके से हिरासत में ले लिया। मगर दो कार सवारी कार से भागने में कामयाब हो गए। कार लेकर भागने के दौरान एनआईटी फरीदाबाद के दो नंबर इलाके में उन्होंने सडक़ पर घर के बाहर खड़ी दो गाडिय़ों में टक्कर मार दी, जिसमें एक वेगनार और कीया कार बुरी क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के चश्मीदों ने बताया कि घटना लगभग रात के 3 बजे की है, जब जोर का धमाका हुआ मानो कोई बम फट गया हो। जब लोग घरों से बाहर जाकर देखने लगे तो देखा कि पुलिस की तीन-तीन जिप्सी ने एक गाड़ी को घेरा हुआ था जिसमें से नशे में धुत दो युवक बाहर निकले और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया उनकी गाड़ी में शराब की बोतल खाना पीना व अन्य सामान भी रखा हुआ था। भाग रहे युवकों की गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top