Delhi

पुलिस ने चरस के साथ दो तस्कर दबोचे

नई दिल्ली, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 882 ग्राम मलाना क्रीम (चरस) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता के अनुसार आरोपितों की पहचान झज्जर, हरियाणा निवासी रविंदर (33) और रोहतक निवासी साहिल (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल एक कार बरामद की है।

डीसीपी के अनुसार इनके दो साथियों घनश्याम और गोविंद को दिसंबर 2024 में ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनके पास से 676 ग्राम मलाना क्रीम बरामद हुई थी। उस मामले में पुलिस को रविंदर की तलाश थी। इस बीच उसके हिमाचल प्रदेश में होने की सूचना पुलिस को मिली। क्राइम ब्रांच की एक टीम को उनकी तलाश में भेजा गया। टीम के वहां पहुंचने की भनक लगते ही रविंदर और साहिल भागने लगे। पुलिस ने दोनों को हिमाचल के एक टोल बैरियर के पास से धर दबोचा।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top