Uttar Pradesh

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोचे दो पशु तस्कर

मुठभेड़ में घायल बदमाश

हाथरस, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । हसायन कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की बीती रात मुठभेड़ के दौरान दो शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया। अभयपुरा मोड़ पर हुई इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मुकीम उर्फ चूहा और रहमान के रूप में हुई है, जो हाथरस जंक्शन के मेवली गांव के रहने वाले हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस को चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों की सूचना मिली थी। जब पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दोनों घायल हो गए और मौके पर ही पकड़ लिए गए। गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे पशु चोरी और टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम देते थे। 25 जनवरी की रात उन्होंने गांव ढडौली से दो भैंस चोरी की थीं, जिन्हें सिरसागंज की पैठ में बेच दिया और पैसे आपस में बांट लिए।

पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया कि मुकीम उर्फ चूहा के खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत 24 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस बदमाशों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top