CRIME

23 लाख की नगद राशि के साथ तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

गिरफ्तार साइबर अपराधी

नवादा, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । जुडियो का फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर मध्यप्रदेश के मंडसौर कोतवाली थाने के सुरज गुप्ता से 38 लाख 67 हजार रुपये के ठगी मामले में वांछित नवादा जिले के वारिसलीगंज थाने के झौर गांव निवासी सचिन रंजन उर्फ अमित,अमिस कुमार व नीतिन कुमार को मंगलवार को वारिसलीगंज थाने के सहयोग से मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है.जबकि इसी ठगी मामले का मास्टरमाइंड हरियाणा राज्य के हिसार जिला निवासी जितेन्द्र सिंह को दो दिन पूर्व कोलकाता एयरपोर्ट से मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया.

बताया गया कि मास्टरमाइंड जितेन्द्र के निशानदेही पर ही वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव निवासी तीन शातिर साइबर अपराधियों को उसके आवास से लाखों रुपये नगदी सहित ठगी मामले में उपयुक्त अन्य सामानों के साथ दबोचा गया.गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधियों को मध्यप्रदेश पुलिस ने मंगलवार को अपने साथ ले गई.वारिसलीगंज थाने में प्रेसवार्ता के जरिए बताया गया कि झौर गांव से गिरफ्तार साइबरों के घर से 23 लाख 31 हजार चार सौ रुपये के साथ दस एंड्रॉयड मोबाइल, पच्चीस एटीएम व सत्रह सिम कार्ड की बरामदगी हुई है.

मध्यप्रदेश पुलिस के नेतृत्वकर्ता सह सब इंस्पेक्टर अभिषेक बौराही ने बताया कि मंडसौर कोतवाली थाने में 22 दिसंबर 2024 को दर्ज मामले के तहत जुडियो फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर 38 लाख 67 हजार सात सौ दस रुपये का ठगी करने की प्राथमिकी दर्ज हुई थी.इस मामले का मास्टरमाइंड पहले से ही पुलिस पकड़ में है. नगदी बरामदगी के साथ तीन अन्य साइबर अपराधियों को भी पकड़ा गया है.जिससे अब उक्त कांड का उद्भेदन अंतिम पायदान पर है.मध्यप्रदेश पुलिस ने साइबर अपराधियों को दबोचने में वारिसलीगंज पुलिसकर्मियों के सक्रिय सहयोग की भी प्रशंसा की है.

गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों के भीतर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र से कुल दर्जनभर साइबर अपराधियों को पुलिस जेल भेज चुकी है.फिर भी वारिसलीगंज क्षेत्र में तीव्र गति से इस धंधे का फैलाव जारी है.

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top