CRIME

हत्या करने आए तीन हथियारबंद बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

हत्या करने आए तीन हथियारबंद बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

जयपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । करधनी थाना पुलिस ने हथियारबंद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपिताें ने हत्या के लिए रेकी के बाद शूटर का इंतजार करने की बात कबूल की है। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपिताें से पूछताछ के साथ ही मामले में जुड़े बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। पूछताछ में सामने आया कि गैंगस्टर रोहित गोदारा जयपुर में दो हत्या करवाने की फिराक में था।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने हथियारबंद बदमाश गजराज सिंह उर्फ गज्जू (48) निवासी सेवापुरा दौलतपुरा हाल 22-गोदाम सोडाला, मृणाल कपूर (31) निवासी गणेश नगर 200 फीट बाइपास और रवि विश्नोई (38) निवासी घडसाना अनूपगढ हाल संजय नगर-बी जोशी मार्ग झोटवाड़ा को गुरुवार सुबह मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पकड़ा है। पूछताछ में आरोपिताें से गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथ मिलकर जयपुर में दो हत्या करवाने की प्लानिंग का पता चला है।

पूछताछ में गजराज सिंह उर्फ गज्जू, मृणाल कपूर और रवि विश्नोई के गैंगस्टर रावताराम स्वामी उर्फ रोहित गोदारा गैंग के बदमाश होना सामने आया है। गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथ मिलकर तीनों बदमाश दो व्यक्तियों की हत्या की प्लानिंग कर रहे थे। दरअसल बदमाश गजराज सिंह उर्फ गज्जू पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या करना चाहता था। हत्या के लिए गज्जू ने अपने दोस्त मृणाल कपूर से हथियार मंगवाने के लिए मदद मांगी। मृणाल कपूर ने गज्जू को बताया कि बदमाश रवि विश्नोई का कॉन्टैक्ट रावताराम स्वामी उर्फ रोहित गोदारा से है। रवि बिश्नोई से सम्पर्क करने पर गज्जू को बताया कि गैंगस्टर रोहित गोदारा किसी व्यक्ति की हत्या की योजना कर रहा है।

रवि ने गज्जू को बताया था कि गैंगस्टर रोहित गोदारा जिस व्यक्ति का हत्या करवाना चाहता है, उसके जयपुर आने पर रेकी कर उसकी लोकेशन की पूरी सूचना देनी है। गैंगस्टर रोहित गोदारा का ये काम करने पर वह हथियार और शूटर दोनों उपलब्ध करवा देगा। तीनों बदमाशों ने रेकी कर गैंगस्टर रोहित गोदारा को सूचना दी। उसके बदले में गैंगस्टर रोहित गोदारा ने उन्हें हथियार उपलब्ध करवा दिए। जयपुर में दोनों हत्या के लिए रेकी कर योजना कर ली गई थी। गैंगस्टर रोहित गोदारा के भेजे गए शूटर सहित अन्य बदमाशों को रुकवाने के लिए गिरफ्तार तीनों बदमाश करधनी इलाके में होटल ढूंढ रहे थे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top