
जालौन, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । उरई कोतवाली क्षेत्र में मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में चाेरी के हवालात से फरार दाे आराेपिताें काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 28 जुलाई काे मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में चोरों ने सेंधमारी कर मंदिर के दानपात्र से 58 साै रुपए और वहां लगे घंटे चुरा लिए। पुलिस ने बीती रात तीन चोरों को पकड़ लिया। वह मामले का खुलास करती, इससे पूर्व गुरुवार की सुबह एक चोर ने अपने बीमार होने का बहाना बनाया और ड्यूटी पर तैनात सिपाही को अपनी बातों में उलझा लिया। तभी मौका पाकर दाे चोर पुलिस की हवालात से फरार हो गए। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसपी दुर्गेश कुमार ने दाे सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया और चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी।
एसपी दुर्गेश कुमार ने बताया कि रविवार को मंदिर से चोर दानपेटी से 58 साै रुपए और वहां लगे घंटे चुरा ले गए थे। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर तीन चोरों बच्चन रज्जक, छोटू उर्फ काली व धर्मेंद्र खंगार को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ। यह सभी हवालात में बंद थे। बच्चन रज्जक द्वारा बीमार होने का बहाना बनाया गया। संतरी द्वारा जब हवालात का दरवाजा खोला गया तो धक्का देकर बच्चन रज्जक और छोटू उर्फ काली फरार हो गये थे। इसी संबद्ध में दो सिपाहियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई थी। चोरों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमेंं लगाई गई थीं, तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey
