जींद , 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । 23 जुलाई को रुपया चौक के पास रायल गेस्ट हाउस में महिला पूजा की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित अपराही मोहल्ला निवासी कमल को गिरफ्तार किया है। कमल ने पूजा के साथ पहले मारपीट की थी और फिर उसके बाद तकिये के साथ उसका मुंह दबा कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
गत 23 जुलाई को उन्हें सूचना मिली थी कि रुपया चौक के पास रायल गेस्ट हाउस में मिला की लाश पड़ी है। इस पर होटल कर्मचारियों से पूछताछ की गई और महिला की शिनाख्त की गई। महिला के जेठ सुरेश कुमार ने बताया था कि उसके भाई जसबीर की शादी असम की रहने वाली पूजा के साथ 11 साल पहले हुई थी। 2022 में जसबीर की कैंसर से मौत हो गई तो पूजा अपने दो बच्चों के साथ अलग रहने लगी थी।
14 जुलाई को वह घर में बिना किसी को बताए वहां से चली गई। 23 जुलाई को उन्हें सूचना मिली कि पूजा की लाश रायल गेस्ट हाउस में पड़ी है। इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच में अपराही मोहल्ले निवासी कमल का नाम सामने आया। शुक्रवार को जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कमल को गिरफ्तार कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान आरोपित कमल ने बताया कि पूजा उसके साथ रहने के लिए आई थी तो उन्होंने रायल गेस्ट हाउस में कमरा ले किया। वहां पर पूजा के साथ मारपीट कर तकिये के साथ उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी और वहां से निकल गया।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA