CRIME

मसौली में दलित किशोरी के साथ दुराचार के आराेपित काे पुलिस ने पकड़ा

बाराबंकी, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना मसौली अंतर्गत एक गांव में एक नाबालिक दलित किशोरी को गाजियाबाद के होटल में ले जाकर दुराचार करने वाले आरोपित को पुलिस ने 24 घंटे में दबोच लिया। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि आरोपित पीड़िता के भाई का दोस्त था। जिसकी पहले से पीड़िता से जान पहचान थी। उसी दोस्त के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। पकड़े गए आरोपित ने अपना जुर्म कबूल किया है। एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। न्यायालय में पेश कर पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण कराया जाएगा। दलित किशोरी से दुष्कर्म मामले में हीलाहवाली और जबरन सुलह कराने के आरोप में एसपी ने बड़ी करवाई करते हुए मसौली के थाना प्रभारी अरुण प्रताप सिंह को लाइन हाजिर कर चौकी इंचार्ज त्रिलोकपुर मनोज कुमार को निलंबित कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top