Haryana

फरीदाबाद : मुठभेड़ के बीच पुलिस ने दबाेचा बदमाश

फायरिंग में जख्मी बदमाश अस्पताल में उपचाराधीन अवस्था में

फरीदाबाद, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बुधवार देर रात पुलिस की एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई। क्रॉस फायरिंग के दौरान बदमाश के पैर पर गोली लगी और पुलिस ने उसे दबाेच लिया। फिलहाल उसका उपचार जिला सिविल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि बदमाश का नाम विपिन है। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि आरोपी अंतरराज्यीय लूट और चोरी के गिरोह का सदस्य है। वह जेल में था और पिछले महीने ही जमानत पर बाहर आया है। उस पर 12 मामले फरीदाबाद में और एक मामला गुरुग्राम में पहले से ही दर्ज हैं। बुधवार देर रात को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि अंतरराज्यीय लूट व चोरी के गिरोह का एक सदस्य विपिन चंदीला चौक पर आएगा। विपिन अपनी गैंग के साथ फरीदाबाद में लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है। इसलिए, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम चंदीला चौक पर पहुंची। टीम का नेतृत्व क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 के प्रभारी एसआई महेंद्र सिंह कर रहे थे। उनके साथ हेड कॉन्स्टेबल संदीप, सिपाही हरकेश, सिकंदर, संजय और ड्राइवर नवनीत थे। इसी दौरान आरोपी विपिन एक्सयूपी 500 गाड़ी में सवार होकर आया। उसने जैसे ही पुलिस टीम को देखा तो अपनी गाड़ी भाग ली। क्राइम ब्रांच की टीम ने उसका पीछा किया। कुछ दूरी पर जाकर आरोपी ने अपनी गाड़ी रोकी और गाड़ी से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भी गोलियां चलाईं। इसमें एक गोली आरोपी के पैर पर जाकर लगी।

गोली लगते ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और इलाज के लिए बीके अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी विपिन बिहार के गांव राज सिनोरासा का रहने वाला है। इस समय वह फरीदाबाद के बीपीटीपी सेक्टर-77 की केएलजे सोसाइटी में रह रहा था। पुलिस ने विपिन पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर करने की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना बीपीटीपी में मामला दर्ज किया है। पूछताछ में पता चला है कि जमानत से आने के बाद आरोपी ने अपनी गैंग के साथ मिलकर फरीदाबाद में 7, नोएडा में 2 और गुरुग्राम में 1, कुल 10 चोरियां की हैं। 3 दिसंबर की रात को एनआईटी क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों में अपनी गैंग के साथ की गई चोरी को भी उसने कबूल किया गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top