Delhi

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को दबोचा   

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रोहिणी जिले के अमन विहार थाना पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बदमाश की पहचान

राजकुमार उर्फ राज के रूप में हुई है। मुठभेड़ में आरोपित के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक पिस्टल, दो कारतूस व चोरी की एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने मौके से कारतूस के चार खोखे बरामद भी किए हैं।

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल के मुताबिक, गत दिनों 20 मिनट के अंदर झपटामारी की दो वारदातों की जांच में पुलिस ने सुल्तानपुरी निवासी एक बदमाश रोहित उर्फ डाटला को गिरफ्तार किया था। इससे पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उसका एक साथी राजकुमार उर्फ राज भी उक्त वारदातों में शामिल था। आरोपित से पूछताछ के दौरान पुलिस ने राजकुमार के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की तो शनिवार को पुलिस को राजुकमार के सेंट्रल पार्क, अमन विहार में आने की सूचना मिली।

पुलिस ने तत्काल मौके पर जाल बिछाया और थोड़ी ही देर बाद बाइक से आरोपित मौके पर आया। पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो राजकुमार ने पुलिस पर गोली चला दी और भागने की कोशिश करने लगा। आत्मरक्षा में पुलिस की फायरिंग में आरोपित के दाहिने पैर में गोली लगी। इसके बाद घायल राजकुमार को गिरफ्तार कर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद मौके पर क्राइम व एफएसएल की टीमों को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया। टीमों ने मौके से सभी जरूरी सुराग जुटा लिए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top