नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की साइबर थाना पुलिस ने 14 अक्टूबर को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से एक ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान कौशिक राज उर्फ अंकित सिंह के रूप में हुई है। आरोपित के पास से पुलिस ने ठगी के 1.35 लाख रुपये से खरीदा मोबाइल, दो अन्य मोबाइल, पांच डेबिट कार्ड, एक स्मार्ट घड़ी बरामद की है। आरोपित 26 अक्टूबर से दिल्ली जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शुरू होने वाले दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर कन्सर्ट के ऑनलाइन फर्जी टिकट बेच रहा था।
दक्षिणी जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि एक व्यक्ति ने नेब सराय थाने में शिकायत दी थी। उसने बताया कि वह दिलजीत दोसांझ के कन्सर्ट की टिकट खरीदना चाहता था। उसके दोस्त ने कौशिक राज के बारे में बताया और कहा कि वह टिकट उपलब्ध करा देगा। पीड़ित ने कौशिक राज का नंबर लेकर उससे संपर्क किया। इसके बाद आरोपित ने पीड़ित को झांसे में लेने के लिए पांच काम्प्लीमेंटरी टिकट ईमेल के जरिए भेजी। उसके बाद आरोपित ने पीड़ित से अपने अकाउंट में टिकट के पैसे ट्रांसफर कराए।
टिकट मिलने के बाद पीड़ित उसके झांसे में आ गया। उसने अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के लिए भी टिकट खरीदने की बात कौशिक से की। आरोपित कौशिक ने उसे आसानी से टिकट उपलब्ध कराने का झांसा दिया। पीड़ित ने 11 सितंबर को आरोपित से विभिन्न श्रेणी के 69 टिकट खरीदे। इसके एवज में कौशिक राज ने उससे 476870 रुपये आनलाइन ले लिये। जब पीड़ित ने पेटीएम इनसाइडर से टिकटों को सत्यापित करने के लिए बात की तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित को पता चला कि सारे टिकट फर्जी हैं। तब पुलिस को मामले की शिकायत दी।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने उस बैंक खाते की जानकारी निकाली, जिसमें रकम ट्रांसफर की गई थी। इसके आधार पर पुलिस को पता चला कि संबंधित खाता कौशिक राज के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने आरोपित की लोकेशन का पता लगाया तो वह बंगलुरू की निकली। पुलिस को पता चला कि आरोपित बेंगलुरु से दिल्ली आ रहा है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस ने आरोपित को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से दबोचा।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी