Haryana

फरीदाबाद : डोडा पोस्त उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी

फरीदाबाद, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । अपराध शाखा सेंट्रल पुलिस टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ धरपकड़ का अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में पिछले दिनों डोडा पोस्त सहित पकड़े गए युवक की निशानदेही पर पुलिस ने डोडा पोस्त उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार काे बताया कि 9 दिसंबर को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने हरिशपाल को चार किलो 354 ग्राम चूरा डोडा पोस्त सहित काबू किया था, जिसके विरुद्ध थाना आदर्श नगर में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी ने पूछताछ बतलाया कि विमल से चूरा डोडा पोस्त खरीद कर लेकर आया था। मामले में आगे कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने आरोपी विमल निवासी आसपुर, बरेली हाल जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि 4 किलो 354 ग्राम चूरा डोडा पोस्त हरिशपाल को दस हजार रुपये में बेचा था। आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड जांच ने पर पाया कि आरोपी पर पूर्व में भी नशा तस्करी के 3 मामले फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top