– आरोपी खेतों से करता था मोटरें चोरी, अब जांच में होगा खुलासा
यमुनानगर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चोरी के आठ मामलों में वांछित चल रहे आरोपी को स्पेशल सैल की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पुलिस को लंबे समय से तलाश की। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुधवार को अधिक जानकारी देते हुए इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि जोड़ियां नाका के मंडेबर रोड पर एक चोर वारदात की फिराक में घूम रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके से नन्दा कॉलोनी निवासी आबीद उर्फ उसमान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी से चोरी की आठ वारदातों का खुल्लासा हुआ है। आरोपी हाल में जोगिन्द्र नगर गाँधी नगर में रहता है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस को इसकी काफी लंबे समय से तलाश थी।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग