Uttrakhand

चोरी के फरार आरोपित को पुलिस ने दबोचा, मशीन बरामद

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी की मशीन बरामद की है। इस मामले में पुलिस दो आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना बुग्गावाला निवासी सुनील कुमार पुत्र बालचन्द सैनी शहीदवाला ग्रन्ट थाना बुग्गावाला हरिद्वार की तहरीर 14 जनवरी को पप्पू पुत्र बालकराम निवासी शहीदवाला ग्रन्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

घटना के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने नामजद आरोपी पप्पू को अगले दिन चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गौतम निवासी शहीदवाला ग्रन्ट थाना बुग्गावाला को चोरी का माल खरीदने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। पकड़े गए आरोपित पप्पू ने पूछताछ में चोरी के मामले में अपने एक अन्य दोस्त दिलीप के शामिल होने की बात कही।

दिलीप घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिलीप को आज चोरी की गयी झटका मशीन के साथ बुधवा शहीद से शहीदवाला ग्रन्ट को जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top