CRIME

हरियाणा की अवैध शराब से भरा पार्सल कंटेनर पुलिस ने पकड़ा

Etawah

इटावा, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना बकेवर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पार्सल कंटेनर में हरियाणा से तस्करी कर कानपुर लेकर जा रहा अवैध अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़कर शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत पचास लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना बकेवर पुलिस परसुपुरा के पास नेशनल हाइवे पर संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ की नंबर प्लेट लगाकर एक बॉडी बंद पार्सल कंटेनर नेशनल हाइवे से कानपुर की ओर जा रहा है। जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो चालक ट्रक को लेकर भागने लगा। पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा किया गया तो ट्रक चालक द्वारा हीरो मोटर साइकिल की एजेंसी के पास सर्विस रोड पर खड़ा कर भाग गया। पुलिस टीम ने जब पार्सल कंटेनर की चेकिंग की तो उसमें से हरियाणा की 9600 क्वार्टर अवैध अंग्रेजी शराब, दो रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट, एक आरसी फर्जी, एक बीमा फर्जी, एक परमिट फर्जी, एक फिटनेस फर्जी, एक रोड टैक्स फर्जी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि बरामद शराब की बाजार में कीमत पचास लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि फरार शराब माफियाओं की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।

(Udaipur Kiran) / रोहित सिंह / राजेश

Most Popular

To Top