— आरोपित चालक काे वैधानिक कार्रवाई कर भेजा गया जेल
कानपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीपावली का त्योहार आते ही अवैध पटाखा की सप्लाई बढ़ गई है और कोहना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध पटाखों से भरे एक लोडर को पकड़ लिया। भारी मात्रा में पकड़े गये अवैध पटाखों को सील कर दिया गया। इसके साथ आरोपित चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
एडीसीपी मध्य महेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि दीपावली के त्योहार को देखते हुए अवैध पटाखों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कोहना पुलिस ने चेकिंग के दौरान गंगा बैराज के पास एक लोडर को पकड़ लिया और उसमें अवैध पटाखे लदे हुए थे। यह लोडर उन्नाव जनपद की तरफ से आ रहा था और चालक उन्नाव निवासी आरिफ से जब दस्तावेज मांगे गये तो वह नहीं दिखा पाया। पूछताछ में पता चला कि बिना बिल और पेपर के यह लाखों रुपयों कीमत के पटाखे पुराना नवाबगंज जा रहे थे और वहां से आसपास के कस्बों में भेजा जाना था। आरोपित चालक के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही चालक को जेल भेजा जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह