HimachalPradesh

शिलाई में पुलिस ने अवैध शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा, चालक गिरफ्तार

नाहन, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के शिलाई में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना शिलाई की टीम रात के समय गश्त पर तैनात थी। पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान पुलिस ने ट्रक नंबर HP23F-3600 की तलाशी ली। छानबीन के दौरान ट्रक में देसी शराब की 800 पेटियां पाई गईं, जो संतरा नंबर-1 मार्का की थीं। पूछताछ में ट्रक चालक शराब का कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक और शराब को कब्जे में ले लिया।

आरोपी चालक की पहचान सुमित कुमार (33) निवासी गांव तालिया, तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह शराब की खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां भेजने का प्रयास किया जा रहा था।

इस मामले की पुष्टि करते हुए आईपीएस अधिकारी और एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस थाना शिलाई में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ट्रक सहित शराब को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top