CRIME

विधानसभा स्पीकर के काफिले में घुसकर रील बनाने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

विधानसभा स्पीकर काफिले में घुसकर रील बनाने के पांच बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

जयपुर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी के चलते काफिले में घुसकर रील बनाने के मामले में बगरू थाना पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा है। इनमें एक बदमाश नाबालिग है। सभी बदमाश कार में सवार थे।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि चारों बगरू थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि रील बनाने के लिए विधानसभा स्पीकर के काफिले को बार-बार ओवरटेक कर रहे थे। नाबालिग को बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ने बताया कि 10 दिसम्बर को विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी जयपुर से अजमेर जा रहे थे। इसी दौरान आई 20 कार में सवार पांच लोग स्पीकर की गाड़ी का अजमेर रोड महापुरा से पीछा कर गाडी काे आगे पीछे लेकर वीडियो बनाने लगे। इस पर गार्ड ने गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की तो युवक कार को लहराते हुए काफिले को कट मारकर निकल गए। इस पर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। इसके बाद जयपुर शहर व जयपुर ग्रामीण के इलाके में कार की नाकेबंदी कराई गई। गाड़ी नंबर के आधार पर मंगलवार रात को ही चार युवकों को डिटेन कर लिया गया था। इस मामले में बगरू थाना पुलिस ने की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। इस मामले में सांभर वालों का मोहल्ला तकिया बस स्टैंड बगरू निवासी गणेश सैनी (18) पुत्र दिनेश सैनी, जाजोरा की ढाणी फतेहपुर बेगस निवासी राहुल कुमावत (23) पुत्र मांगीलाल कुमावत, जाजोरा की ढाणी फतेहपुर बेगस निवासी साहिल कुमावत (18) पुत्र दुर्गा शंकर कुमावत और सुल्तानों की ढाणी लोकेश यादव (19) पुत्र रमेश चंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। इसमें एक नाबालिग को भी डिटेन किया है, पांचों बगरू थाना के रहने वाले है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top