Delhi

अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने पकड़ा

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बाहरी दिल्ली जिला पुलिस फॉरनर सेल ने 11 अप्रैल को अवैध रूप से भारत में रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी बांग्लादेशी नागरिक के खिलाफ एफआरआरओ की मदद से निर्वासन कार्यवाही शुरू कर दी गई है। 23 वर्षीय मोहम्मद नाहिद मियाह भुगली, मीरपुर बाजार, बांग्लादेश का रहने वाला है।

उल्लेखनीय है कि बाहरी जिला पुलिस इस वर्ष 11 बांग्लदेशी नागरिकों को पकड़ चुकी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंस्पेक्टर सुंदर सिंह, एसआई अनिल कुमार और हेडकांस्टेबल उम्मेद की टीम ने 11 अप्रैल को विशेष सत्यापन अभियान चलाया था।

इसी अभियान के दौरान पुलिस टीम जब पीरागढ़ी फ्लाईओवर के पास पहुंची तो उन्होंने एक संदिग्ध को जांच के लिए रोका और पूछाताछ शुरू की। आरोपी ने खुद को पश्चिम बंगाल का नागरिक बता कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।पुलिस ने आरोपी से पहचान संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। पुलिस ने उसे हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू की।जांच में उसके पास से बांग्लादेश के पहचान संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए। आरोपी के पास भारत में आने के जो दस्तावेज थे वह यहां रहने के लिए वैध नहीं थे। जिसके चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को एफआरआरओ के सामने पेश कर उसके निर्वासन की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top