हरिद्वार, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । दहेज हत्या मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम बन्हेड़ा खास थाना देवबंद जिला सहारनपुर उप्र निवासी रतन पुत्र रूल्हा ने 26 नवम्बर 24 को थाना झबरेड़ा पर तहरीर देकर कुलदीप उर्फ गुल्लू पुत्र अमरपाल व उसके परिजनों के खिलाफ उसकी पुत्री को दहेज की मांग के लिए प्रताड़ित करने व 25 नवम्बर 24 को उसकी हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी, किन्तु आरोपित पति पुलिस गिरफ्त में नहीं आया। पुलिस के प्रयासों के फलस्वरूप आज आरोपित कुलदीप उर्फ गुल्लू पुत्र अमरपाल निवासी ग्राम लखनौता थाना झबरेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला