Uttar Pradesh

वाराणसी लोहता में पुलिस ने शातिर लूटेरे को मुठभेड़ में दबोचा,एक बदमाश मौके से भागा

Arrested criminal: Photo Bacha Gupta
Arrested criminal: Photo Bacha Gupta

—मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे पुलिस अफसर,गिरफ्तार बदमाश ने सर्राफा व्यवसायी दीपक सेठ को धमका कर तीन लाख का आभूषण लूटा था

वाराणसी,17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । वाराणसी जनपद के लोहता थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने मुठभेड़ में शातिर बदमाश को दबोच लिया। बदमाश को मुठभेड़ में गोली लगने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया । मुठभेड़ के बीच रात का फायदा उठाकर एक बदमाश मौके से भाग निकला। पुलिस टीम फरार बदमाश की तलाश में जुट गई है।

एडीसीपी वरूणा सरवणन टी ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में लोहता पुलिस टीम कोरौत बाजार के समीप शनिवार की देर रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल से आते दिखे। पुलिस टीम ने उन्हें रूकने का संकेत दिया तो बदमाश वाहन मोड़ कर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जबाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी और वह वाहन से गिर पड़ा। यह देख उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

एडीसीपी वरूणा सरवणन टी ने बताया कि पुलिस टीम ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान महेश गुप्ता के रूप में हुई। बदमाश ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान भागे साथी का नाम शिवम यादव है। घायल बदमाश ने पुलिस टीम के पूछताछ में बताया कि हम दोनों ने 6 नवंबर 2024 की रात लोहता के सिरसा पब्लिक स्कूल के पास सर्राफा व्यवसायी दीपक सेठ से तीन लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था।

एडीसीपी के अनुसार वारदात के बाद लोहता पुलिस 3 लाख रुपये की ज्वैलरी लूट के पर्दाफाश में जुटी हुई थी। बताते चलें लोहता में लूट के बाद डीसीपी वरूणा जोन ने थानाध्यक्ष को सख्त चेतावनी देकर लूटेरों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। इसके बाद पुलिस टीम बदमाशों की तलाश के साथ थाना क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग में जुटी रही।

.

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top