HimachalPradesh

नाहन में पुलिस ने शराब से भरी गाड़ी पकड़ी, चालक फरार

नाहन, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नाहन पुलिस ने बुधवार रात गश्त के दौरान एक शराब से भरी गाड़ी बरामद की है जबकि गाड़ी का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। यह घटना खजुरना पुल के पास की है, जब पुलिस टीम थाना प्रभारी के नेतृत्व में गश्त कर रही थी।

पुलिस ने देखा कि एक गाड़ी (नं. HP 93A 0171) बिक्रमबाग सुकेती मार्ग से मुख्य मार्ग पर आ रही थी। जैसे ही गाड़ी चालक ने पुलिस टीम को देखा, उसने गाड़ी को वापस मोड़ लिया जिससे पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया। चालक ने करीब 400 मीटर तक गाड़ी दौड़ाई और फिर पहाड़ी से टकराकर गाड़ी को मौके पर छोड़ दिया। अंधेरे का फायदा उठाकर चालक जंगल की ओर भाग गया।

पुलिस ने मौके पर जाकर गाड़ी की जांच की, जिसमें 14 पेटियां (168 बोतलें) बीयर और 13 पेटियां (156 बोतलें) अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top