
सुल्तानपुर, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जयसिंहपुर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की भोर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर संदिग्ध ट्रक से दो टीमों ने 29 गाेवंश बरामद किए हैं। मौके से चालक फरार हो गए।
थाना प्रभारी जयसिंहपुर ने बताया कि रायबरेली-टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेमरी लहोटा मोड़ के पास मुखबिर की सूचना पर डायल पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा कर एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक में 29 गोवंश लदे मिलें। जिन्हें काटने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस काे देख चालक मौके से फरार हो गया। इस मामले में बरामद ट्रक काे थाने में खड़ा करवाते हुए बरामद गोवंशों को गौशाला भेजने की व्यवस्था की गई। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता
