CRIME

भुंतर में पुलिस ने पकड़ा शराब का जखीरा

शराब तस्करी के आरोप में

कुल्लू, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस ने तस्करी कर रही गाड़ी के आगे जा रही पायलट गाड़ी के चालक को भी गिरफ्तार किया है।

शराब तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब भुंतर पुलिस की टीम गड़सा रोड़ बामीनाला के समीप नाकाबंदी पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस ने सामने से आ रही गाड़ी को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान पुलिस ने गाड़ी में शराब की पेटियां पाई। जिसका कोई परमिट गाड़ी चालक के पास नहीं था।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने जीप से 360 बोतलें मार्का ब्लेन्डर प्राइड, 360 बोतलें मार्का रॉयल स्टैग, 360 बोतलें मार्का संतरा व 540 बोतलें बियर मार्का टूबर्ग बरामद की गई। गाड़ी से कुल 1620 बोतलें बरामद हुई हैं।

पुलिस ने चालक कृष्ण कुमार (28) पुत्र अमर नाथ गावं माहिस डा0 वारी तहसील सदर जिला कुल्लू तथा चन्द लाल (21) पुत्र ओम प्रकाश गांव आरोगी डा0 नेउली तहसील कुल्लू के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस ने तस्करी कर रही गाड़ी के आगे जा रही पायलट गाड़ी के चालक को भी गिरफ्तार किया है।

शराब तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब भुंतर पुलिस की टीम गड़सा रोड़ बामीनाला के समीप नाकाबंदी पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस ने सामने से आ रही गाड़ी को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान पुलिस ने गाड़ी में शराब की पेटियां पाई। जिसका कोई परमिट गाड़ी चालक के पास नहीं था।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने जीप से 360 बोतलें मार्का ब्लेन्डर प्राइड, 360 बोतलें मार्का रॉयल स्टैग, 360 बोतलें मार्का संतरा व 540 बोतलें बियर मार्का टूबर्ग बरामद की गई। गाड़ी से कुल 1620 बोतलें बरामद हुई हैं।

पुलिस ने चालक कृष्ण कुमार (28) पुत्र अमर नाथ गावं माहिस डा0 वारी तहसील सदर जिला कुल्लू तथा चन्द लाल (21) पुत्र ओम प्रकाश गांव आरोगी डा0 नेउली तहसील कुल्लू के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top