
फिरोजाबाद, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में पुलिस ने शनिवार देर रात्रि पांच घंटे अभियान चलाकर 105 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अभियुक्त विभिन्न मुकदमों में वांछित चल रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ ने बताया कि वारंटी, एनबीडब्ल्यू व एसआर केसों में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध बीती रात्रि 12 बजे से सुबह पांच बजे तक अभियान चलाया गया। इसमें कुल 103 एनबीडब्लू वारंटी, एक एसआर केस आराेपित व एक अन्य वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
—————-
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
