बागपत, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। कब्जे से 101 पेटी अवैध देसी हरियाणा शराब बरामद की है। हरियाणा से शराब गाजियाबाद के लिए ले जाई जा रही थी।
खेकड़ा कोतवाली पुलिस का कहना है कि क्षेत्र के हसनपुर मसूरी गांव के समीप शराब की सूचना पुलिस को मिली थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। बागपत से गाजियाबाद की तरफ जा रही एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने उसकी रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए गाड़ी को कब्जे में ले लिया। तलाशी लेने पर गाड़ी से 101 पेटी देशी शराब बरामद की गयी है। पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए शराब तस्कर का नाम सुमित पुत्र कृष्ण है जो नई दिल्ली का रहने वाला है। तस्कर गुड़गांव से शराब लेकर गाजियाबाद जा रहा था। खेकड़ा कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि शराब तस्कर के खिलाफ शराब अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर कानूनी कारवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी