CRIME

बहादराबाद में नहर पटरी पर मिला युवक का शव, मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान

शव मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस

हरिद्वार, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में नहर पटरी पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही बहादराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस कप्तान ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है, हालांकि पुलिस सभी संभावित पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, फोरेंसिक टीम भी मौके पर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top