
हरिद्वार, 1 मई (Udaipur Kiran) । पंजाब से आए यात्री के गहने, मोबाइल व नकदी से भरा बैग पुलिस के माध्यम से उसके स्वामी तक पहुंचाकर ईमानदारी की मिसाल बने रिक्शा चालक शिव सागर शाह को आज एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की ओर से पुलिस कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया गया।
पुलिस कप्तान ने फूल-माला पहनाकर तथा नकद धनराशि देकर पुरुस्कृत करते हुए शिव सागर की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि गरीब आदमी होते हुए भी शिवसागर ने मन में लालच ना लाते हुए ईमानदारी की मिसाल पेश की है। निश्चित रूप से शिवसागर की यह कहानी लोगों को ईमानदारी के लिए प्रेरित करेगी।
सम्मान व नकद पुरुस्कार पाकर प्रसन्नचित्त शिवसागर शाह ने इसके लिए हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया। उन्हाेंने कहा कि खोई हुई अमानत को उसके मालिक को लौटाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
