Assam

हाटसिंगीमारी में ड्रग्स के खिलाफ पुलिस का अभियान

अभियान में जब्त ड्रग्स के साथ तस्कर की तस्वीर।
अभियान में जब्त ड्रग्स की तस्वीर।

दक्षिण सालमारा मानकाचर (असम), 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण सालमारा मानकाचर जिले के हाटसिंगीमारी में ड्रग्स के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। खारुआबंधा पुलिस चौकी के अंतर्गत फेकामारी प्रथम खंड में अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद की गईं।

इस अभियान में पुलिस ने 1152 नशीली गोलियां, 15 याबा टैबलेट, एक स्मार्टफोन जब्त करने के साथ ही एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया। दक्षिण सालमारा मानकाचर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रताप दास के नेतृत्व में खारुआबंधा पुलिस चौकी के प्रभारी गीर्तार्थ चौधरी ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की और बड़ी सफलता प्राप्त की।

गिरफ्तार ड्रग सप्लायर की पहचान फेकामारी गांव के अजहर अली के पुत्र अतार चान अली के रूप में हुई है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top