Uttar Pradesh

मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले की तलाश में जुटी पुलिस

जांच करते पुलिस अधिकारी

लखनऊ, 08 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी शनिवार की रात पुलिस को मिली। एक घंटे के सर्च ऑपरेशन में पुलिस के हाथ कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं लगी। अब पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में है, जिसने स्टेशन को बम को उड़ाने की धमकी दी है।

हजरतगंज के एसीपी विकास जायसवाल ने बताया कि शनिवार की रात 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर एक व्यक्ति ने फोन कर हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह, एसीपी हजरतगंज, हुसैनगंज पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड की टीम ने सघन चेकिंग शुरू की। स्टेशन पर कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।

उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति ने फोन से धमकी दी उस नंबर को सर्विलांस पर लगाया है। मोबाइल फोन बंद है। उसकी लोकेशन हुसैनगंज मिली है। पुलिस धमकी देने वाले युवक की तलाश में जुटी हुई है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top