CRIME

पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

आरोपी

जालौन, 5 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जनपद जालौन की पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है जहां कुठौंद थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने नकली नोट सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ में नकली नोट छापने वाले गिरोह का खुलासा हुआ। पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के सात अभियुक्तों राहुल निषाद, मोहित निषाद, हरवीर, पुरूषोतम, योगेश कुमार, कृष्ण चौधरी, सचिन कुमार को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से नकली नोट छापने वाले उपकरण व 55000 रुपये के नकली नोट बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बुधवार काे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ये लोग जनपद जालौन के अलावा भी कई जनपदों में नकली नोटों को खपाते थे और ये लोग लगभग पांच वर्षों से नकली नोट छापने का काम कर रहे है। जिसमें ये लोग 50, 100, 200 के नोट छापा करते थे, मामले की छानबीन की जा रही है और यह भी पता किया जा रहा है कि गिरोह के लोगों ने अभी तक कितने नकली नोट छापे है और कितनी नकदी मार्केट में खपाई है अगर और कोई तथ्य सामने आते है तो उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top