CRIME

पेट्रोल-डीजल चोरी कर बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

पुलिस की गिरफ्त में आरोपित

–गिरोह के सरगना समेत पांच आरोपितों को किया गिरफ्तार

कानपुर, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पनकी पुलिस और स्वाट टीम ने चोरी का पेट्रोल और डीजल की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। यह जानकारी बुधवार को एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।

अपर पुलिस उपायुक्त विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि बीते कुछ समय से पनकी पुलिस को सूचना मिल रही थी कि शाहपुर पनकी का रहने वाला विनोद उर्फ पप्पू बड़े पैमाने पर चोरी के पेट्रोल और डीजल का गोरखधंधा कर रहा है। पनकी पुलिस ने आरोपितों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए मुखबारों को सूचित किया। मंगलवार की रात मुखबिर की सटीक सूचना पर पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह और स्वाट टीम प्रभारी सतीश चंद्र समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर वहां से मास्टर माइंड समेत पांच आरोपितों पनकी शाहपुर का रहने वाला विनोद उर्फ पप्पू (सरगना), बांगरमऊ उन्नाव निवासी सजल कुशवाहा, चंदुला टिकरा बिठूर निवासी उदय सिंह, सचेण्डी निवासी राम प्रकाश उर्फ बहादुर और जमुना जमुई बिहार निवासी धर्मेंद्र कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिसिया पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल से निकलने वाले टैंकरों से पेट्रोल और डीजल की चोरी की जाती थी। वहीं चोरी का पेट्रोल और डीजल सरगना विनोद वर्मा कुछ मुनाफे के साथ बेच दिया जाता था। पकड़े गए शातिरों के पास से तीस ड्रमों में भरे हुए 3,150 लीटर डीजल और 39 हजार लीटर तरल पदार्थ (एमटीओ), ग्यारह खाली ड्रम और एक कार भी बरामद की है।

शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेज गैंग में शामिल अन्य सदस्यों के साथ-साथ चोरी का पेट्रोल और डीजल खरीदने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top