
फरीदाबाद, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों पर प्रहार करते हुए अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने अमन खान निवासी एसजीएम नगर को एक देसी कट्टा के साथ डिलाईट गार्डन के पास, सुरजकुण्ड रोड फरीदाबाद से, अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने नीरज नाथ निवासी मोलरबंद, दिल्ली को मुरारी स्कूल, सराय ख्वाजा के पास से एक देसी कट्टा सहित व पुलिस चौकी सेक्टर-8 की टीम ने विशाल वासी गांव कपना जिला बुलंदशहर को प्राइमरी स्कुल प्रेमनगर के पास से एक देसी कट्टा व 5 कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध संबंधित थानों में शास्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
