उज्जैन, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शनिवार को क्षिप्रा नदी से मिली लाश को लावारिस समझकर पुलिस ने शव का पीएम करवाया और दफना दिया। शाम को ही लाश की पहचान हो गई। अब पुलिस कब्र से लाश निकालकर परिजनों के सुपुर्द करेगी। महाकाल थाना पुलिस ने नृसिंहघाट के पास क्षिप्रा नदी से शनिवार को अज्ञात युवक का शव बरामद किया। लाश की पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे दफना दिया। शाम को चिमनगंज थाने से सूचना मिली कि फाजलपुरा में रहने वाला युवक लापता है। दोनों थानों की पुलिस ने लाश के फोटो शेयर किए। लापता युवक के परिजनों को दिखाए। परिजनों ने शव की पहचान दीपक पिता महेश सोलंकी 26 वर्ष निवासी फाजलपुरा के रूप में की। पुलिस ने बताया कि दफनाए शव को कब्र से निकालकर परिजनों के सुपुर्द करने से पहले एसडीएम से परमिशन लेना होगी। तहसीलदार की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला जाएगा। परिजन उसकी शिनाख्त करेंगे,जिसके बाद शव उन्हें सौंपा जाएगा। महेश सोलंकी ने बताया कि बेटे का शव लेकर विधिवत अंतिम संस्कार करेंगे।महेश शुक्रवार को लापता हुए था। वह ताला बेचने का काम करता था। उसकी शादी हो गई थी, फिर तलाक हो गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल