Uttar Pradesh

नमोघाट पर बनेगा पुलिस बूथ, पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजेंगे अफसर

नमोघाट पर नगर आयुक्त

– नगर आयुक्त ने नमो घाट परियोजना का किया स्थलीय निरीक्षण

वाराणसी, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वाराणसी स्मार्ट सिटी अक्षत वर्मा ने गुरुवार को नमो घाट परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाट पर लगे जेट्टी पर चेंजिंग रूम की रेलिंग टूटी देखी तो कार्यदायी संस्था को उसे ठीक कराने का निर्देश दिया। भैसासुरघाट पर घाट की रेलिंग और ग्रेनाइट क्षतिग्रस्त देखकर उन्होंने अफसरों से पूछा। उन्हें बताया गया कि गंगा नदी में बढ़े जलस्तर के दौरान नावें रेलिंग से टकरा जाती है। इससे रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। नाविक घाट पर अपने नावों की मरम्मत करते हैं। इससे भी नुकसान हो रहा है। अफसरों ने बताया कि घाट पर जबरदस्ती पान, गुटखा, सिगरेट की दुकान लगाने वाले हंगामा करते हैं।

नगर आयुक्त ने कहा कि जोनल अधिकारी आदमपुर जोन, पुलिस के साथ समन्वय बनाकर अतिक्रमण और नावों को घाट सीमा से हटवाएं। घाट परिसर में हॉर्टिकल्चर के कार्य को पूरा कराने के लिए कार्मिकों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। इसी तरह नमो घाट पर निर्माणाधीन डीलक्स टॉयलेट के संदर्भ में नगर आयुक्त ने कहा कि इसे दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाया जाए। उन्होंने नमो घाट परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बूथ स्थापित करने के लिए पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखने को भी कहा।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top