
पौड़ी गढ़वाल, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
जनपद स्तर पर चारधाम प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार ने कोतवाली श्रीनगर व थाना लक्ष्मणझूला में चार धाम यात्रा को लेकर पुलिस बल को ब्रीफ किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को सुगम व सुरक्षित चार धाम के लिए कमर कसने के निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के साथ पुलिस सौम्य व्यवहार करें।
सीओ अनुज कुमार ने कहा कि यात्रा सीजन के दौरान सड़कों पर यातायात का दबाव अधिक हो जाता है। जिससे श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस असुविधा से बचने के लिए शहरों के नजदीक या भीड़-भाड़ वाले स्थानों में सड़कों पर वाहनों को लम्बे समय के लिए पार्क ना करने दिया जाए। बल्कि चिह्नित पार्किंग में ही वाहनों को खड़ा किया जाए।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ पुलिस द्वारा सौम्य व मधुर व्यवहार किया जाए। श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार के गलत आचरण करने सम्बन्धी शिकायतें प्राप्त ना हो। यात्रा मार्गों पर या यात्रा के दौरान किसी भी आपादा या आपातकाल स्थिति की सूचना मिलने पर पुलिस टीमों की ओर से
त्वरित कार्यवाही की जाए। इस प्रकार की घटनाएं होने पर अलर्ट मोड़ में रहने के साथ तुरंत एक्शन लिया जाए।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
