CRIME

साइड नहीं देने पर पुलिस ने पिकअप चालक की डंडे से की पिटाई

अररिया फोटो:ओवरब्रिज के निकट जाम

अररिया 01 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड ओवरब्रिज के निकट गुरुवार शाम पुलिस के खिलाफ स्थानीय वाहन चालकों और लोगों ने गुरुवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस दौरान आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।लोगों के प्रदर्शन और जाम का कोपभाजन का शिकार एसपी अमित रंजन को भी बनना पड़ा।बाद में प्रदर्शन कर रहे लोगों के शिकायत सुनने के बाद सभी को थाना जाकर शिकायत दर्ज कराने और दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।जिसके बाद सड़क जाम से मुक्त हो पाया।

दरअसल बस स्टेंड स्थित ओवरब्रिज के नीचे जाम लगा हुआ था और उसी जाम में शिवपुरी मुहल्ले के रहने वाले मुकेश कुमार भी अपनी पिकअप गाड़ी लेकर जाम में फंसा था।पीछे से अररिया पुलिस की गाड़ी संख्या बीआर38पी 5453 पर सवार पुलिसकर्मी उन्हें बार बार गाड़ी साइड लगाने को कह रहे थे।इसी दौरान पुलिस की गाड़ी पर तैनात पुलिस के अधिकारी और जवान नीचे उतरकर पिकअप चालक मुकेश कुमार की पिटाई कर दी।जिससे पुलिसिया डंडे से उनका सर फट गया और खून का बहाव होने लगा।जिससे वहां मौजूद लोग पुलिस के खोलकर आक्रोशित हो उठे और सड़क जाम कर दिया।जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक समेत अन्य पुलिस के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचकर आक्रोशितों को समझने बुझाने का प्रयास कर रहे थे।

इसी दौरान एसपी अमित रंजन भी जाम में फंस गए।एसपी को देख लोगों ने पुलिस की ओर से की गई पिटाई की शिकायत की।जिस पर एसपी ने थाना जाकर लिखित शिकायत करने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनेंका आश्वासन दिया।जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top