लखनऊ, 21 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । गोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर रात भर थाने में बैठाये जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने निंदा की है। इसमें कुछ महिला नेता भी शामिल थीं। इस मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ सी. पी. राय में कहा है कि पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदर्शन में शामिल महिला नेत्रियों के साथ अभद्रता की गई तथा उन्हें भद्दी भद्दी गालियां दी गई। कम्बल आने के बावजूद भी रात भर इन लोगों को कंबल नहीं दिया गया।डा सी.पी. राय ने शनिवार को कहा कि योगी राज में पुलिसिया जुल्म ने अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। कल प्रदर्शन के दौरान जब उक्त कांग्रेसजनों को पुलिस द्वारा उठाया गया था तो इतना समय था कि अदालत के सामने पेश किया जा सकता था पर नहीं किया गया। क्योंकि प्रदेश की योगी सरकार को कानून और अदालत की कोई परवाह नहीं है और दूसरी बात कानून में प्रावधान है कि 7 साल से कम सजा के मामले में थाने से ही जमानत दे दी जाती है। परंतु योगी की पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने के लिए रातभर ठंड में बैठाए रखा गया ।
डॉ0 राय ने कहा कि जब योगी के गृह जनपद की पुलिस महिलाओं के प्रति इतनी ज्यादती कर रही है तो प्रदेश के अन्य जनपदों में महिलाओं तथा वंचित समाज के लोगों के साथ पुलिस का व्यवहार किस प्रकार का होगा। इसका अंदाजा उक्त घटना से लगाया जा सकता है। डॉ0 राय ने कहा कि लोकतंत्र में पुतला जलाना और प्रदर्शन करना किसी भी राजनीतिक कार्यकर्ता का मौलिक अधिकार है। लेकिन लोकतंत्र को कुचल देने पर आमादा प्रदेश की योगी सरकार से इसके अलावा कोई अपेक्षा भी नहीं की जा सकती है जो कि वर्तमान समय में प्रदेश की जनता तथा राजनैतिक दलों के नेताओं के साथ जो हो रहा है ।डा सी.पी. राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गोरखपुर पुलिस के इस व्यवहार की कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा है कि हमारे कार्यकर्ताओं को तत्काल छोड़ा जाए या अदालत के सामने पेश किया जाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जुल्म करने वाले अधिकारियों की लिस्ट बनाई जा रही है तथा वक्त आने पर उनका हिसाब किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय