जालौन, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । डकोर थाना पुलिस को सूचना मिली कि हत्या में आरोपित राजकुमार कस्बे के पास ही बैठा है। पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठाया और लाने लगी तो उसने सांस लेने में परेशानी की बात कही। पुलिस उसे अस्पताल ले जाती, इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। बाद में शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बहन उमा देवी ने बताया कि उसके भाई को मंडी गेट से उठाया गया था और उसे भी पकड़ा था। जब डकोर पुलिस राजकुमार को जिला अस्पताल लेकर गई तो उसका अज्ञात में शव दर्ज कराया था। उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। पिटाई से ही उसकी मौत हुई है।
एसपी डा. ईरज राजा ने बताया कि हत्या के मामले में मुख्य आरोपित के डकोर में छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा था। शनिवार की रात आरोपित को पुलिस गाड़ी से कोतवाली लाया जा रहा था कि तभी रास्ते में उसे स्वास लेने में दिक्कत हुई, उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। राजकुमार की पत्नी अंजू परिहार, बहन उमा देवी, बच्चियां सात वर्षीय चंचल व 11 वर्षीय अनमोल का रो रोकर बुरा हाल था।
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा / राजेश