CRIME

दो पेशेवर लुटेरों को गिरफ्तार कर ग्रामीण बैंक लूट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश

पुलिस गिरफ्त में बैंक लूट घटना के वांछित लुटेरे

फतेहपुर, 01 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले में शनिवार को थाना बिन्दकी पुलिस द्वारा हत्या, लूट व ग्रामीण बैंक में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने का असफल प्रयास करने की घटना का सफल अनावरण किया गया है। घटना में लिप्त दाे पेशेवर लुटेरों को अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।

घटना का खुलासा करते हुए बिन्दकी कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम मिस्सी स्थित बडौदा यू.पी. ग्रामीण बैंक का चैनल का ताला काटकर चोरी के प्रयास की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त अमित पटेल उर्फ पारूल पुत्र रज्जन पटेल व आकाश राजपूत पुत्र छोटेलाल निवासी चित्तापुर थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर को एक अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही। गिरफ्तार अभियुक्त पेशेवर अपराधी हैं। अमित पटेल पर आठ और आकाश राजपूत पर तीन अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं, जिन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा, एक चाकू एवं ग्रामीण बैंक का ताला काटने में प्रयुक्त उपकरण आरी-ब्लेड व सीसीटीवी कैमरा को बरामद किया गया।

गिरफ्तार करने वाली बिन्दकी थाना पुलिस टीम उपनिरीक्षक यशकरन सिंह, उपनिरीक्षक अमर नाथ मौर्य, उपनिरीक्षक रविशंकर सिंह, आरक्षी मनीष सिंह, आरक्षी सहभूषण यादव, आरक्षी संजय यादव शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top