Delhi

पुलिस ने हथियार के साथ दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हाशिम बाबा गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने रविवार काे बताया कि गिरफ्तार बदमाशाें की पहचान संभल उप्र निवासी रिहान और जाफराबाद निवासी सलमान अहमद के रूप में हुई है। जांच में

पता चला है कि पकड़ा गया रिहान पहले एक निजी अस्पताल में नौकरी करता था। सलमान के संपर्क में आने के बाद उसने नौकरी छोड़ दी और दिल्ली एनसीआर में हाशिम बाबा गैंग के सदस्यों को अवैध हथियारों की सप्लाई करने लगा। जबकि सलमान आठवीं तक पढ़ा है। उसका हैंड क्राफ्ट आइटम का कारोबार था, लेकिन दो साल पहले उसे कारोबार में भारी नुकसान हुआ और फिर वह अपने चचेरे भाई नदीम के संपर्क में आया और दिल्ली एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्लाई का कारोबार शुरू किया।

डीसीपी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि दो बदमाश हाशिम बाबा गैंग के गुर्गों को हथियार की सप्लाई कर रहे है। इस बीच क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रोहिणी सेक्टर-24 से सबसे पहले रिहान को गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी लेने पर दो पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए।

आगे आरोपित से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सलमान को दबोचा। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top