CRIME

हैरोइन तस्कर दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

697e05647719a3a0db7f48b17163ec12_2014452289.jpg

सोलन, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला के अंतर्गत दाड़लाघाट पुलिस ने मंगलवार को नाके के दौरान एक गाड़ी में सवार दो युवकों से तीन ग्राम हैरोइन बरामद कर हिरासत में लिया है । यह दोनों नशे के सौदागर इससे पूर्व भी नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं और इनके खिलाफ जिले के विभिन्न पुलिस थाने में केस दर्ज हैं ।

सोलन पुलिस द्वारा जिला सोलन में नशा तस्करी करने वाले तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। दाड़लाघाट क्षेत्र में काफ़ी समय से सक्रिय आरोपियों की निगरानी के दौरान मंगलवार को पुलिस थाना दाड़लाघाट की टीम ने गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिए दाड़लाघाट क्षेत्र के कराडागली में मौजूद थी जिन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक गाडी जिसमें

दो लोग हैरोइन लेकर कराडाघाट की ओर जा रहे हैं ।

पुलिस ने नाके पर पहुंची गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो उसमें सवार दो युवक अनिल कुमार व भरत कुमार मौजूद थे । जिनके पास से तीन ग्राम हैरोइन बरामद की गई ।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनिल कुमार ( 34 ) पुत्र हुक्म चन्द निवासी गांव चमरोल तहसील अर्की जिला सोलन और भरत कुमार ( 23) पुत्र मोहन लाल निवासी गांव जलाणा तहसील अर्की जिला सोलन के रूप में हुई है ।

इन दोनों के विरुद्ध पुलिस थाना दाडलाघाट में धारा 21,29 एन०डी०एण्डपी०एस० एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है ।

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पाया गया है कि दोनों आरोपी पहले भी अपराधिक वारदातों में संलिप्त रहे हैं जिनमें आरोपी अनिल कुमार के विरूद्ध चार मामले मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस थाना अर्की व पुलिस थाना कण्डाघाट में दर्ज हैं । जिसमें आरोपी से 88.35 ग्राम हैरोईन व नौ सौ ग्राम चरस बरामद की गई थी । जबकि भरत कुमार के विरूद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक मामला 13.08 ग्राम हैरोइन बरामदगी का केस पुलिस थाना अर्की में दर्ज है ।

उन्होंने कहा कि दोनों को अदालत में पेश कर पुछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा ।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा शुक्ला

Most Popular

To Top