CRIME

पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

आरोपी

जालौन, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । जालौन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसओजी और आटा थाना पुलिस ने मिलकर यह कार्रवाई की है। तस्करों के कब्जे से 32 किलो 250 ग्राम गांजा और 1 पिस्टल बरामद की गई है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 6 से 7 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

बता दें कि पूरा मामला आटा थाना क्षेत्र का है। यहां पर चमारी नाले के पास पुलिस चैकिंग अभियान चला रही थी इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संजय त्रिपाठी, कमलेश प्रजापति, दयानंद मिश्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से बोलोरो गाड़ी से 32 किलो 250 ग्राम गांजे के साथ एक पिस्टल बरामद की है। पुलिस ने बताया है कि यह तस्कर उड़ीसा से गांजा खरीदकर बुंदेलखंड के अलग-अलग जनपदों में सप्लाई करते थे पुलिस ने तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है और उन्हें जेल भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top