जयपुर, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर पुलिस कमिश्नरेट का पुलिस थाना विषेष अपराध एवं साइबर क्राईम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन डिजिटल साइबर ठगों को मदनगंज किशनगढ़ जिला अजमेर से पकडा है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपितों ने फर्जी वाट्सएप नंबरों का उपयोग करते हुए फर्जी सिम जारी होना बताकर बैंक से अनर्गल ट्रांजैक्शन का डर दिखाकर जयपुर के व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट कर 90 लाख रुपये की साइबर ठगी की थी। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रथम कुवंर राष्ट्रदीप ने बताया कि पुलिस थाना विशेष अपराध एवं साइबर क्राईम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी सिम जारी होना बताकर बैंक से अनर्गल ट्रांजैक्शन का डर दिखाकर जयपुर व्यापारी को डिजिटल अरेस्ट कर 90 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले
गोगराज मेघवंशी उर्फ डेविड, दिनेश कुमार मीणा उर्फ दीनुु और रवि मीणा उर्फ रोमन को गिरफ्तार किया है। तीनों ही आरोपित मदनगंज किशनगढ़ जिला अजमेर के रहने वाले है। पुलिस जानकरी में सामने आया है कि पीडित राजेन्द्र कुमार माहेश्वरी को आरोपियों द्वारा कॉल कर टेलिकॉम कंपनी से होना बताकर सिम से अनाधिकृत केनरा बैंक में खाता खुलने व खाते में अनगर्ल ट्रांज़ैक्शन होना बताकर मनी लॉन्ड्रिंग में एफआईआर अन्धेरी मुम्बई में दर्ज करने का भय दिखाकर तीन दिन तक वाट्सअप पर डिजिटल गिरफ्तार किया गया है और अमाउण्ट का सत्यापन के लिए आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांज़ैक्शन करवाकर 90 लाख रुपये की साईबर धोखाधडी की गई। तीनो आरोपितों द्वारा मदनगंज किशनगढ़ जिला अजमेर में विनोद ज्वैलर्स से सोने की ज्वैलरी खरीद कर अपने खातों में प्राप्त फ्रॉड राशि से भुगतान किया गया। इसके बाद एटीएम के माध्यम से कैश विड्रोल कर लाखो रुपये निकाले । पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आशका जताई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran)