Uttar Pradesh

पूर्व विधायक प्रतिनिधि पर हमला करने वाले तीन हमलावरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

विधायक प्रतिनिधि पर हमला करने वाले तीन हमलावरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

जौनपुर ,28 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक नदीम जावेद के पूर्व प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर पर हमला करने वाले तीन नामजद आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस मामले में गुरुवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरबिन्द कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में खेतासराय पुलिस टीम द्वारा पूर्व विधायक प्रतिनिधि खुर्शीद पर हमला करने वाले तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया। 22 नवंबर को विधायक प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर पुत्र फैय्याज अहमद निवासी पाराकमाल थाना खेतासराय जौनपर के उपर 4-5 अज्ञात बदमाशों द्वारा लाठी डण्डा व राड से हमला कर घायल कर दिया था। जिसपर खुर्शीद अनवर के पिता फैय्याज अहमद की तहरीर पर थाना पर 248/2024 धारा 191(2), 115(2), 352, 351(3), 117(2) बीएनएस बनाम 4-5 अज्ञात पंजीकृत किया गया था। इलेक्ट्रानिक व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना में शामिल हमलावरों को गुरुवार को आजाद नहर पुलिया से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में अंकित मौर्य पुत्र राजेन्द्र मौर्य गोपालापुर थाना कोतवाली जौनपुर,दीपक जायसवाल पुत्र राजकुमार जायसवाल निवासी सकरमण्डी थाना कोतवाली जौनपुर,अंकुल मौर्य पुत्र सुदर्शन मौर्य निवासी पदुमपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर शामिल है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top