CRIME

अवैध यूरिया प्लांट में छापेमारी कर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में अवैध प्लांट के तीन कर्मचारी

फतेहपुर, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में गुरुवार को वाहनों में प्रयोग होने वाली लिक्विड यूरिया के अवैध प्लांट संचालित करने वाले गिरोह का पुलिस ने छापेमारी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्लांट के मशीनी उपकरण व यूरिया सप्लाई करने में प्रयुक्त वाहन पिकअप बरामद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के घेरवा गांव में छापेमारी की कारवाई कर पुलिस ने वाहनों में प्रयुक्त होने वाली लिक्विड यूरिया का अवैध प्लांट लगाकर निष्कर्षण में संलिप्त सुनील कुमार पुत्र राम रतन निवासी गोविंदपुर पोस्ट मदोकीपुर थाना कल्याणपुर, सुमित सिंह पुत्र स्वर्गीय आनंद प्रकाश निवासी ग्राम काकराबाद थाना कल्याणपुर व सुधीर सोनी उर्फ कमल सोनी पुत्र स्वर्गीय रमेश सोनी निवासी ग्राम बड़ौरी थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया।

घटना का खुलासा करते हुए कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अवैध रूप से संचालित यूरिया प्लांट में छापेमारी कर तीन अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया। यूरिया प्लांट से तरल पदार्थ यूटिया से भरे 1000 लीटर प्लास्टिक की दो टंकी, 1000 लीटर की सात खाली प्लास्टिक की टंकी, यूरिया तैयार करने के सभी केमिकल मिले हुए से भारी प्लास्टिक की 1000 लीटर की दो टंकी, दो विद्युत मोटर, एक फिल्ट्रेशन मशीन, एक जनरेटर, एक बैटरी इन्वर्टर तथा एक पिकअप गाड़ी बरामद की गई है।

छापामारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राज बहादुर यादव, सिपाही संजीव, सिपाही गौतम, सिपाही रविंद्र यादव, सिपाही श्याम सुंदर आदि लोग रहे।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top