CRIME

पुलिस ने हत्यारोपित को कुल्हाडी के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या के अभियुक्त को कुल्हाडी के साथ किया गिरफ्तार

हमीरपुर, 10 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मंगलवार को मुस्करा थाना क्षेत्र के बंडवा गांव में भैंसाय रोड पर झाडियों में मिले शव पर परिजनों द्वारा नामजद किये गये हत्यारोपी को आलाकत्ल कुल्हाड़ी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मुस्करा थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि ग्राम प्रधान बंडवा की सूचना पर पुलिस ने अर्जुन उर्फ मिथलेश पाल 41 वर्ष पुत्र जियालाल पाल का शव भैंसाय रोड पर गांव के बाहर मृत अवस्था में बरामद किया था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने धारदार हथियार से मारकर हत्या की है। मृतक के परिजनों ने गांव के ही दो व्यक्तियों के साथ शराब पीने का संदेह व्यक्त किया था। फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वाड टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। मृतक की पत्नी की तहरीर पर नामजद अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था।

अपर पुलिस अधीक्षक ने मनोज कुमार गुप्ता बताया कि वांछित अभियुक्त जयहिन्द तिवारी पुत्र दिवाकर तिवारी निवासी ग्राम बण्डवा को गांव के गुडहान बाबा मन्दिर के पास से घटना मे प्रयुक्त एक अदद आलाकत्ल कुल्हाडी के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह और धीरेन्द्र साहू गांव के अर्जुन पाल को उसके घर से पार्टी के लिए बुलाकर ले गये थे। शराब पीने के बाद रात में करीब 12 बजे सामान लेने के लिये हरनरायन की दुकान गए तथा सामान लेकर तीनों लोग भैंसाय जाने वाले मार्ग पर आ गये। अर्जुन पाल के और शराब मंगाने की बात पर मना किया तो तीनों के बीच गाली गलौज व मारपीट होने लगी।

मारपीट में अर्जुन जंगल की ओर भागा और गिरकर बेहोश हो गया। पुलिस के डर से इसी के पेंट से गला दबाने के बाद धीरेन्द्र ने अपने हाथ में लिये कुल्हाड़ी से सिर में जोरदार प्रहार किया और खून निकलता देख अर्जुन को मरा समझकर फेंक दिया। जिस कुल्हाडी से अर्जुन को काटा था उसे इसी मंदिर से कुछ दूर झाडियों में छिपाकर अपने-अपने घर चले गए। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होत देख फरार हो गये। जिसमें जयहिन्द तिवारी को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी, उपनिरीक्षक शिवम पाण्डेय, हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार, कांस्टेबल प्रदीप शर्मा शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top