मीरजापुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । कोतवाली कटरा थाना क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर की गई।
घटना 29 दिसंबर की है, जब पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। युवती ने आरोप लगाया कि अजहरूद्दीन पुत्र बाबू अली, निवासी जलालपुर मैदान, थाना चुनार ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की।
एसपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर और कोतवाली कटरा प्रभारी निरीक्षक को जल्द से जल्द आरोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद चौकी प्रभारी लाल डिग्गी उपनिरीक्षक सुखबीर सिंह और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गुरुवार को आरोपित अजहरूद्दीन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई से पीड़िता और उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा